Published 21:14 IST, July 19th 2024
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस स्टार खिलाड़ी ने शुरू की नई पारी, हिमाचल की लड़की से रचाई शादी
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे एक स्टार खिलाड़ी ने नई पारी की शुरुआत की है। जी हां हम बात कर रहे हैं दीपक हुड्डा की, जिन्होंने शादी कर ली है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दीपक हुड्डा ने नई पारी की शुरुआत की है। दीपक हुड्डा ने शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। / Image: INSTAGRAM
2/5: दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज दीपक हुड्डा ने किस दिन शादी की, ये कंफर्म नहीं है, लेकिन उन्होंने तस्वीरें शुक्रवार को शेयर की हैं। हरियाणा में शादी हुई। उनकी पत्नी हिमाचल की रहने वाली हैं। / Image: INSTAGRAM
3/5: दीपक हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 9 साल के इंतजार के बाद वो शादी के बंधन में बंधे हैं। / Image: INSTAGRAM
4/5: दीपक हुड्डा को 9 साल के इंतजार के बाद उनकी मोहब्बत मिली है। दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी पिछले 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। / Image: INSTAGRAM
5/5: दीपक हुड्डा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वो काफी समय से टीम से ड्रॉप चल रहे हैं, क्योंकि वो मौकों को भुना नहीं पाए। / Image: INSTAGRAM
Updated 21:46 IST, July 19th 2024