पब्लिश्ड 23:23 IST, January 11th 2025
ENG के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, देखें लिस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें इन 5 स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नही चुना गया है। बीजीटी के दौरान यशस्वी सारे टेस्ट मैच का हिस्सा था। इसलिए शायद उन्हें आराम दिया गया है। / Image: Instagram
2/5: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इंग्लैंड टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे टीम का हिस्सा थे। उनकी थकान और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पंत को आराम दिया गया है। / Image: Instagram
3/5: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया है। हालांकि, इसकी पूरी उम्मीद है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। / Image: Instagram
4/5:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। इसके बाद वे शायद वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
/ Image: AP5/5: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली। हालांकि, इसके पीछे की बड़ी वजह उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट है। / Image: Instagram
अपडेटेड 23:23 IST, January 11th 2025