Search icon
Download the all-new Republic app:
Sania Mirza

Published 14:41 IST, November 25th 2024

सात जन्मों तक एक रिश्ते में रहना है तो हिंदू... शोएब से तलाक के बाद Sania Mirza को फैंस की सलाह

Sania Mirza: सानिया मिर्जा पर फैंस जान छिड़कते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन्हें देखने के बाद फैंस ने उन्हें एक सलाह दी है।

1/5:

सानिया मिर्जा की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फैली हुई है। खासतौर पर उनके तलाक के बाद तो सानिया सोशल मीडिया पर लोगों से खूब हमदर्दी बटोर रही हैं।

/ Image: Instagram

2/5:

सानिया मिर्जा ने अपनी रीसेंट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें सफेद टॉप और डेनिम जीन्स पहने देखा जा सकता है। साथ ही खिलाड़ी ने काला चश्मा लगाया होता है जिसके साथ उन्होंने पोज भी दिए।

/ Image: @mirzasaniar/instagram

3/5:

सानिया मिर्जा का ये कूल और क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आप रियल होने के लिए पैदा हुए हो, परफेक्ट होने के लिए नहीं’। 

/ Image: @mirzasaniar/instagram

4/5:

उनके इस पोस्ट पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच, एक फैन ने उन्हें सलाह भी दी। उसने कमेंट करते हुए लिखा- ‘अगर सात जन्मों तक एक रिलेशन में रहना है तो हिंदू लड़के से शादी कीजिए’।

/ Image: @mirzasaniar/instagram

5/5:

सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से खुला ले लिया था। उनका एक बेटा इजहान मलिक भी है। 

/ Image: X

Updated 14:41 IST, November 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.