Search icon
Download the all-new Republic app:
PM Modi Russia Visit

Published 19:51 IST, July 8th 2024

रूस में भी 'मोदी-मोदी' की गूंज, मॉस्को में भारतीय समुदाय ने किया PM का जोरदार स्वागत; PHOTOS

Modi Russia Visit: भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी रूस गए हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पीएम के आगमन को लेकर उत्साह देखने मिला।

1/8: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। / Image: X

2/8: रूस पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें शेयर की। / Image: X

3/8: उन्होंने लिखा, "मॉस्को में उतरा। हमारे देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की उम्मीद है, खासकर सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों में।" / Image: X

4/8: पीएम मोदी, "हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा।" / Image: X

5/8: एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉस्को के कार्लटन होटल पहुंचे, जहां वह ठहरेंगे। होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसमें बच्चे भी शामिल थे। / Image: X

6/8: हाथों में तिरंगा लिए भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब हो रहे थे। पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया और सभी से गर्मजोशी से मुलाकात की। / Image: X

7/8: पीएम मोदी ने बच्चों से हाथ मिलाया और उनसे बातचीत भी की। भारतीय समुदाय के लोगों में पीएम मोदी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। / Image: X

8/8: रूस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 22वें वार्षिक रूस-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ रूसी-भारतीय संबंधों के व्यापक विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। / Image: X

Updated 19:53 IST, July 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.