Published 21:19 IST, July 9th 2024
यादगार बन गई मुलाकात, PM मोदी-पुतिन के बीच फिर दिखी गजब की बॉन्डिंग... रूस दौरे की ये तस्वीरें छाईं
PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच केमिस्ट्री देखने मिली। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें छाई हुई हैं।
1/7: पीएम मोदी सोमवार, 8 जुलाई को दो दिवसीय रूस दौरे पर पहुंचे। वह भारत-रूस शिखर वार्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए वहां गए थे। / Image: X
2/7: पीएम मोदी का ये दौरा खास बन गया। इस दौरान उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन संग काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने मिली। पुतिन ने गले लगकर पीएम मोदी का स्वागत किया। / Image: X
Advertisement
3/7: राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को इलेक्ट्रिक कार में सवारी भी कराई। इस दौरान पुतिन खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आए और पीएम मोदी बगल वाली सीट पर। / Image: X
4/7: पुतिन ने पीएम मोदी को अपने आवास में घुमाया और घोड़ों का अस्तबल भी दिखाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। / Image: X
Advertisement
5/7: अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन संग द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे को उठाया। / Image: X
6/7: पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को शांति का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान नहीं खोजा जा सकता। शांति के लिए वार्ता बहुत जरूरी है। / Image: X
Advertisement
7/7: वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' (Order of St. Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया। / Image: X
21:15 IST, July 9th 2024