Published 12:26 IST, August 22nd 2024
पोलैंड दौरे पर PM मोदी, नवानगर के जाम साहब स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि; PHOTOS
PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर पोलैंड में हैं। उनका ये दौरा बेहद ही खास है। 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा की हैं।
1/8: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड की यात्रा पर हैं। पोलैंड की राजधानी वारसॉ में कलाकारों ने गुजराती परंपरा से नाच गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। / Image: PTI
2/8: पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आए। पीएम मोदी ने भी उनसे मुलाकात की। / Image: X
Advertisement
3/8: इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां मोंटे कैसिनो स्मारक और कोल्हापुर परिवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि भी दी। / Image: X
4/8: नवानगर के जाम साहब स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें एक्स पर शेयर की। / Image: X
Advertisement
5/8: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जामनगर (गुजरात) के महाराजा जाम साहेब दिग्विजय सिंह जी ने पोलैंड के 600 से ज्यादा लोगों को शरण दी थी। इस योगदान को पोलैंड आज भी याद करता है। / Image: X
6/8: पोलैंड दौरे के दौरान पीएम मोदी ने यहां मौजूद भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने ने कहा कि 45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड आया है। बहुत सारे अच्छे काम मेरे नसीब में ही लिखे हैं। / Image: X
Advertisement
7/8: उन्होंने कहा कि ऐसे कई देश हैं, जहां दशकों तक भारत का कोई प्रधानमंत्री पहुंचा नहीं। दशकों तक भारत की नीति थी। आज के भारत की नीति सारे देशों से समान रूप से नजदीकी बनाओ। / Image: X
8/8: पोलैंड के बाद पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने पोलैंड से ही शांति का संदेश दिया। पीएम मोदी ने फिर कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है। / Image: @BJP4India
12:26 IST, August 22nd 2024