Published 23:54 IST, April 12th 2024
दौसा में PM मोदी ने किया मेगा रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम; PHOTOS
PM Modi Road Show: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी ने आज राजस्थान के दौसा में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने पीएम पर फूल बरसाए तो उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/8: पहले चरण के मतदान के लिए अब एक हफ्ते का ही समय रह गया है। 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की वोटिंग होगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाली और धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। / Image: X
2/8: पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहे। पहले उन्होंने बाड़मेर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और इसके बाद दौसा में मेगा रोड शो किया। / Image: X
3/8: रोड शो शाम के वक्त शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मोदी एक खुली छत वाले वाहन में सवार रहे। / Image: X
4/8: इस दौरान उनके साथ दौसा से BJP के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और राज्य सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवार हैं। रोड शो शहर के गांधी तिराहे से शुरू हुआ और गुप्तेश्वर सर्किल तक खत्म हुआ। / Image: X
5/8: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान जगह जगह पर फूलों की बारिश भी हुई। / Image: X
6/8: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथ में कमल का निशान दिखाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो में भीड़ ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। / Image: X
7/8: पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर दौसा के रोड शो की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "दौसा के रोड शो में अपने भाइयों और बहनों का अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं!" / Image: X
8/8: बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में 25 सीटों पर 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। / Image: X
Updated 23:54 IST, April 12th 2024