Published 21:12 IST, May 30th 2024
मुंडू और वेष्टि पहन कन्याकुमारी में दिखा नया अवतार...PM मोदी के चेहरे का पढ़िए एक-एक भाव, Photos
प्रधानमंत्री 45 घंटे की ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी में हैं। आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत देवी मंदिर में उपासना के साथ की फिर विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे ।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/7: भगवती अम्मान मंदिर में पूजा अर्चना से की पीएम ने शुरुआत, पारंपरिक परिधान में दिखे प्रधानमंत्री। / Image: ANI
2/7: 108 शक्तिपीठों में से एक देवी कन्याकुमारी को समर्पित मंदिर को कुंवारी देवी भी कहा जाता है। मंदिर का इतिहास 3000 साल से भी ज्यादा पुराना है। वास्तुकला के मामले में उत्कृष्ट है। / Image: X/ani
3/7: मंदिर परिसर में अन्य मंदिर भी हैं। भगवान सूर्य देव, भगवान गणेश, भगवान अयप्पा, देवी बाला सुंदरी और देवी विजया सुंदरी को समर्पित हैं। / Image: x/ani
4/7: निश्चिंतता और विश्वास का चेहरे पर दिखा भाव। 45 घंटे तक ध्यान साधना का दृढ़ निश्चय लिए बढ़े आगे। / Image: x/ani
5/7: मेमोरियल की चट्टानों पर पीएम करेंगे ध्यान। 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक 45 घंटे का अनवरत ध्यान है ध्येय। / Image: x/ani
6/7: ध्यान मंडपम में प्रधानमंत्री करेंगे साधना। यहीं पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा को किया प्रणाम / Image: x/ani
7/7: प्रधानमंत्री 33 साल पहले आए थे कन्याकुमारी, तब दिखे थे बीजेपी के दिग्गज साथ / Image: x/ani
Updated 22:31 IST, May 30th 2024