Published 14:44 IST, June 19th 2024
फिर लौटा नालंदा का गौरव, PM मोदी ने किया यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन; देखें तस्वीरें...
Nalanda University Inauguration: नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का पीएम मोदी ने उद्घाटन होने किया है। ये प्राचीन काल की यूनिवर्सिटी है, जिसे नए सिरे से तैयार कि
1/10: 19 जून का दिन बिहार ही नहीं देशभर के लिए ऐतिहासिक रहा। नालंदा को आज अपना गौरव वापस मिल गया। पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया। / Image: X
2/10: कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 17 देशों के राजदूत मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वहां पर एक पौधा भी लगाया। / Image: X
Advertisement
3/10: पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय सीखने, शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुनरावृत्ति है।" / Image: X
4/10: उन्होंने आगे लिखा, "यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों को हमारे देश में आकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आकर्षित करने का भी एक प्रयास है।" / Image: X
Advertisement
5/10: नए कैंपस के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के प्राचीन कैंपस का दौरा किया, जो अब ऐतिहासिक धरोहर में तब्दील हो चुका है। इसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। / Image: X
6/10: फोटोज शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "नालंदा के उत्खनन अवशेषों का दौरा करना अनुकरणीय था। यह प्राचीन दुनिया में शिक्षा के सबसे महान केंद्रों में से एक में होने का अवसर था।" / Image: X
Advertisement
7/10: उन्होंने आगे लिखा, "यह स्थल विद्वानों के अतीत की एक गहरी झलक प्रस्तुत करता है जो कभी यहां पनपा था। नालंदा ने एक बौद्धिक भावना पैदा की है जो हमारे देश में पनपना जारी है।" / Image: X
8/10: उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "नालंदा से सिर्फ भारत नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों की विरासत जुड़ी है। नालंदा सिर्फ नाम नहीं एक पहचान, सम्मान, मूल्य, मंत्र, गौरव और गाथा है।" / Image: X
Advertisement
9/10: उन्होंने कहा, "नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं।" / Image: X
10/10: बता दें कि नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का निर्माण 455 एकड़ में हुआ है। इसे बनाने में कुल 1749 करोड़ की लागत आई। / Image: x
14:40 IST, June 19th 2024