Search icon
Download the all-new Republic app:
PM Modi with farmers

Published 16:58 IST, August 11th 2024

किसानों के बीच PM मोदी, दी बड़ी सौगात, आय के साथ बढ़ेगी उपज... देखें तस्वीरें

PM Modi News: पीएम मोदी ने आज किसानों को बड़ी सौगात देते हुए फसलों की 109 किस्मों को जारी किया। वह किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से मिले भी और उनसे बातचीत की।

1/8: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 अगस्त) को किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने 61 फसलों की 109 किस्में जारी कीं। इसमें 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। / Image: X

2/8: खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी की गईं। / Image: X

3/8: वहीं, बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, रोपण फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गईं। / Image: X

4/8: प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ मुलाकात की। उन्होंने किसानों से फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। / Image: X

5/8: पीएम मोदी ने खास तस्वीरें एक्स पर शेयर की और लिखा, "हम अपने किसान भाई-बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज दिल्ली में फसलों की 109 नई किस्मों को जारी करने का सुअवसर मिला।" / Image: X

6/8: प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "जलवायु अनुकूल और ज्यादा उपज देने वाली इन किस्मों से उत्पादन बढ़ने के साथ हमारे अन्नदाताओं की आय भी बढ़ेगी।" / Image: X

7/8: उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे किसान भाई-बहन प्राकृतिक खेती की ओर भी तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। आज उनके अनुभवों को करीब से जानने का मौका मिला।" / Image: X

8/8: पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने इस दौरान प्राकृतिक खेती के लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की। / Image: X

Updated 16:58 IST, August 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.