Published 20:17 IST, June 14th 2024
G7 Summit: सुनक, जेलेंस्की और मैक्रों...इटली में PM मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से की मुलाकात; Photos
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे हैं। इटली में PM मोदी ने यूक्रेन, फ्रांस और ब्रिटेन वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/6: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में शामिल होने के लिए 13 जून को इटली पहुंचे। इटली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। / Image: @Narendramodi-X
2/6: G7 समिट में शामिल होने के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इसके साथ ही दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई। / Image: NarendraModi-X
3/6: विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच डिफेंस, न्यूक्लियर, स्पेस, एजुकेशन, क्लाइमेट एक्शन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और कल्चरल इनीशिएटिव पर चर्चा हुई। / Image: NarendraModi-X
4/6: पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के बीच जी7 की बैठक में डिफेंस, बिजनेस और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की। / Image: narendramodi-X
5/6: पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और बिजनेस जैसे सेक्टर में भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को गहरा करने की काफी गुंजाइश है। / Image: NarendraModi-X
6/6: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की। इतनी ही नहीं पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले से भी लगाया। दोनों देशों के नेताओं के बीच यूक्रेन में हालात को लेकर भी चर्चा हुई। / Image: NarendraModi-X
Updated 20:29 IST, June 14th 2024