Published 17:59 IST, May 17th 2024
कोच की बेटी पर आ गया दिल... गर्लफ्रेंड ने पिता के फोने से भेज दिया मैसेज, सुनील छेत्री की Love Story
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान लीजेंड सुनील छेत्री ने गुरुवार, 16 मई को अपने संन्यास की घोषणा कर दी। बेहद दिलचस्प है सुनील छेत्री की लवस्टोरी।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान लीजेंड सुनील छेत्री ने गुरुवार, 16 मई को अपने संन्यास की घोषणा कर दी। सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। / Image: instagram/ chetri_sunil11
2/7: भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री फुटबॉल के मैदान पर जितने अच्छे खिलाड़ी है उतना ही अपनी वाइफ सोनम भट्टाचार्या के लिए एक लविंग और केयरिंग पति हैं। लेकिन इस कपल की लवस्टोरी बेहद फिल्मी है। / Image: instagram/ chetri_sunil11
3/7: सुनील छेत्री की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। वह कोच की बेटी को ही दिल दे बैठे थे। सुनील छेत्री के कोच का नाम सुब्रत भट्टाचार्य था जिनकी बेटी है सोनम भट्टाचार्य है। / Image: instagram/ chetri_sunil11
4/7: सुनील छेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वे 17 साल के थे तो उनके कोच की बेटी सोनम भट्टाचार्य ने उन्हें मैसेज किया था। सोनम ने अपने पिता के फोन से सुनील का नंबर निकाल के उन्हें मैसेज किया था। / Image: instagram/ chetri_sunil11
5/7: इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई लेकिन जब सुनील को ये बात पता चली कि सोनम उनके कोच की बेटी है तो वे काफी डर गए। इसके बाद दो महीने तक दोनों में बिल्कुल बातचीत नही हुई। / Image: instagram/ chetri_sunil11
6/7: लेकिन फिर दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को रोक नही पाए और बातचीत शुरु कर दी। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 4 दिसंबर 2017 को नील छेत्री और सोनम भट्टाचार्य ने शादी कर ली। / Image: instagram/ chetri_sunil11
7/7: सुनील छेत्री और सोनम भट्टाचार्य का एक प्यारा सा बेटा भी है, उनका जन्म पिछले साल 31 अगस्त को हुआ। छेत्री और सोनम ने अपने बेटे का नाम ध्रुव रखा है। / Image: instagram/ chetri_sunil11
Updated 17:59 IST, May 17th 2024