Search icon
Download the all-new Republic app:
Vaginal Infection

Published 23:24 IST, March 11th 2024

प्राइवेट पार्ट की खुजली ने कर दिया है बुरा हाल, जानें कारण और कैसे करें बचाव

अक्सर महिलाएं वजाइना में खुजली और जलन से परेशान रहती हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को आजमा कर आप प्राइवेट पार्ट की खुजली से राहत पा सकते हैं।

1/7: महिलाओं का प्राइवेट पार्ट बेहद सेंसिटिव होता है और अक्सर यह फंगस और बैक्टीरिया की चपेट में आ जाता है। जिससे कई बार खुजली से बुरा हाल हो जाता है। / Image: shutterstock

2/7: वजाइनल इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें यीस्ट इनफेक्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, एलर्जी या जलन और मेनोपॉज कॉमन है। / Image: shutterstock

3/7: वहीं कई बार ये खुजली इंफेक्शन का रूप ले लेती है। आइए जानते हैं कि ये किस वजह से होता है और इससे बचने का क्या उपाय है। / Image: shutterstock

4/7: बेकिंग सोडा: वजाइनल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत ही काम का होता है। इसे पानी में डालकर प्राइवेट पार्ट को धुलने से यीस्ट इंफेक्शन ठीक हो सकता है। / Image: shutterstock

5/7: नारियल तेल: यीस्ट इंफेक्शन से निपटने के लिए नारियल का तेल बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। तेल को प्राइवेट पार्ट पर लगाने से राहत मिलती है। / Image: shutterstock

6/7: सेब का सिरका: वजाइनल इंफेक्शन से निपटने के लिए सेब के सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंफेक्शन वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता हैं। / Image: shutterstock

7/7: नीम: प्राइवेट पार्ट की खुजली से परेशान हैं, तो नीम की कुछ पत्तियों को उबालकर प्राइवेट पार्ट को धुलना चाहिए। इससे काफी राहत मिलती है। / Image: shutterstock

Updated 23:24 IST, March 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.