पब्लिश्ड 22:24 IST, March 29th 2024
Summer Season: गर्मियों में ऑयली बालों से हो गए हैं परेशान? इन चीजों का करें इस्तेमाल
समर सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में अक्सर लोग बालों की कई समस्याओं से परेशान रहते हैं, जिसमें ऑयली हेयर भी एक है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: गर्मियों का सीजन अपने साथ स्किन से लेकर कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स भी लेकर आता है, जिसमें से एक ऑयली बालों की दिक्कत भी है। / Image: Freepik
2/5: इस मौसम में अक्सर लड़कियां अपने ऑयली बालों की वजह से परेशान रहती हैं। ऐसे में कुछ टिप्स को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं। / Image: Freepik
3/5: गर्मियों के सीजन में अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली रहते हैं, तो इसके लिए आप हफ्ते में 2 से 3 बार हेयर वॉश करें। साथ ही जिस शैंपू का इस्तेमाल करें वो लाइट हो। / Image: Freepik
4/5: बालों के लिए मेथी का पानी भी काफी फायदेमंद होता है अगर आप इसके पानी में करी पत्ते के रस को मिलाकर लगाती हैं तो बाल ऑयली नजर नहीं आते हैं। इससे बाल ऑयली भी नजर नहीं आते हैं झड़ने भी बंद हो जाते हैं। / Image: freepik
5/5: ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में 1 बार दही, शहद या एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा साथ ही हेयर सिल्की और शाइनी भी नजर आएंगे। / Image: Freepik
अपडेटेड 22:24 IST, March 29th 2024