Download the all-new Republic app:
lemon

Published 22:34 IST, October 28th 2024

Health के साथ नहीं करना चाहते खिलवाड़? Lemon के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जहर है ये कॉम्बिनेशन

Lemon यानी नींबू का रस खाने का स्वाद दोगुना कर देता है, लेकिन कुछ चीजों के साथ भूलकर भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यह सेहत के लिए भारी पड़ सकता है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share

1/7: With what things lemon should not be eaten: वैसे तो नींबू सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। साथ ही यह विटामिन C का अच्छा स्त्रोत होता है, जो सेहत के साथ स्किन के लिए भी अच्छा होता है। / Image: freepik

2/7: वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद दोगुना करने के लिए भी करते हैं, लेकिन यह बात कम लोग जानते हैं कि कुछ चीजों के साथ इसका सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। / Image: freepik

Advertisement

3/7: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ फूड्स के साथ नींबू का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि किन-किन चीजों के साथ नींबू को नहीं खाना चाहिए। / Image: freepik

4/7: कई लोग कुछ फलों के साथ नींबू का सेवन करते हैं, लेकिन पपीता ऐसा फल है, जिसका सेवन नींबू के साथ भूलकर भी नहीं करना चाहए। इन दोनों का कॉम्बिनेशन शरीर में कमजोरी और एनिमिया की समस्या को बढ़ाता है। / Image: freepik

Advertisement

5/7: दूध और डेयरी प्रॉडक्ट्स के साथ भूलकर भी नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए। नींबू में सायट्रिक एसिड नामक अम्लीय पदार्थ मौजूद होता है। यह दूध के साथ मिलकर डाइजेस्टिव सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। / Image: freepik

6/7: नींबू के साथ टमाटर का सेवन भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर इसका सीधा असर डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है और कॉन्स्टिपेशन, पेट में भारीपन और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। / Image: freepik

Advertisement

7/7:

नींबू-दही को भी साथ में नहीं खाना चाहिए। ये दोनों एक-दूसरे के विपरीत माने जाते हैं। इनका कॉम्बिनेशन टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ा सकता है, जिससे खुजली, एलर्जिक रिएक्शन्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

/ Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

22:34 IST, October 28th 2024