Download the all-new Republic app:
Constipation

Published 22:06 IST, August 16th 2024

Constipation: कब्ज ने कर दिया है पेट और सेहत का बुरा हाल? खाएं ये सुपरफूड्स, खुलकर पेट होगा साफ

Constipation: आज के समय में कब्ज की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना चाहिए।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


1/7: Constipation: खाने में तेल, मसाले, मैदा व प्रोसेस्ड फूड का इस्तेमाल ज्यादा होने, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और स्ट्रेस की वजह से इन दिनों कई लोग कब्ज की समस्या से परेशान हो रहे हैं। / Image: Freepik

2/7: कब्ज होने पर व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने और भूख की कमी जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आगे चलकर कब्ज की समस्या बवासीर और कई गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है। / Image: Freepik

3/7: हालांकि कुछ लोग कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए दवाइयां, चूर्ण और घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आप डाइट में कुछ सुपरफूड को शामिल करते हैं, तो इससे राहत पाया जा सकता है। / Image: Freepik

4/7: हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक चुकंदर का सेवन करने से कब्ज और पाचन संबंधी परेशानियां नहीं होती है। इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में होती है, जो मल को मुलायम बनाकर मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है। / Image: freepik

5/7: कब्ज की समस्या से परेशान लोगों के लिए पालक भी बहुत फायदेमंद होता है। पालक में मौजूद फाइबर खाने को सही तरीके से पचाने में मदद करता है, जिससे कब्ज समेत तमाम पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं। / Image: freepik

6/7: कब्ज से राहत दिलाने में टमाटर भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें ज्यादा मात्रा में पानी पाया जाता है, जो मल को मुलायम बनाने और मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। / Image: freepik

7/7: नींबू को पाचन से जुड़ी कई परेशानियों का हल माना जाता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन C पाया जाता है, जो मल को नरम करता है और नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है। / Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 22:06 IST, August 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.