Search icon
Download the all-new Republic app:
Shiv ji

Published 23:37 IST, July 21st 2024

Sawan Tips: सावन के सोमवार पर की गई ये 3 गलतियां महादेव को कर सकती हैं नाराज, इन बातों का रखें ध्यान

Sawan Somwar Vrat करने वाले व्यक्ति को कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। अगर व्रत के नियमों का पालन न किया जाए तो भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं।

1/5: Sawan Somwar Vrat Niyam: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही खास और पवित्र माना जाता है। इस पूरे माह भगवान शंकर की पूजा की जाती है, क्योंकि यह महीना भोलेनाथ को समर्पित है। / Image: Freepik

2/5: पंचांग के मुताबिक इस साल इस महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रही है। सावन के पहले ही दिन पहला सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा। ऐसे में इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचें। / Image: freepik

3/5: अगर आप भी सावन के सोमवार का व्रत रखने जा रही हैं, तो भूलकर भी इस दिन बाल न धोएं। मान्यता है कि अगर सावन सोमवार व्रत के दिन बाल धोते हैं पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। / Image: Freepik

4/5: धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन में सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाओं को भूलकर भी इस दिन नीलें और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है। / Image: Freepik

5/5: सावन सोमवार की पूजा के दौरान ध्यान रखें कि शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी, तुलसी और सिंदूर न चढ़ाएं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे भगवान शंकर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। / Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 23:37 IST, July 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.