Published 12:01 IST, September 16th 2024
ये कोई अखाड़ा नहीं... सियासी पिच पर विनेश फोगाट का पहला राउंड कैसा रहा? खुद शेयर किया अनुभव, PHOTOS
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेकर चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमाने का फैसला किया।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: कुश्ती से संन्यास लेने के बाद विनेश फोगाट अब चुनावी दंगल में उतर चुकी हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में दिल टूटने के बाद उन्होंने खेल को छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला किया। / Image: Instagram
2/7: विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया और उन्हें उनके ससुराल जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। विनेश लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार कर रही हैं। / Image: Instagram
3/7: रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर राजनीति में कदम रखने के बाद की कुछ अनुभवों को साझा किया। फोटो में देख सकते हैं कि विनेश को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई है। / Image: Instagram
4/7: विनेश फोगाट ने लिखा, ''आज गांव झमोला में अपनों के बीच पहुंचकर जो स्नेह और समर्थन मिला, वह मेरे लिए बहुत विशेष है। / Image: Instagram
5/7: विनेश ने आगे लिखा कि गांववासियों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि जुलाना के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। आप सभी का विश्वास ही हमारी प्रेरणा है। / Image: ANI
6/7: विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बनी थीं। हालांकि, उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया क्योंकि अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। / Image: AP/ PTI
7/7: पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का फैसला किया और अब वो राजनीति में किस्मत आजमाना चाहती हैं। / Image: PTI
Updated 12:01 IST, September 16th 2024