Search icon
Download the all-new Republic app:
top 5 intelligence agencies of the world

पब्लिश्ड 14:09 IST, September 9th 2024

देखें दुनिया की Top 5 खुफिया एजेंसियों की लिस्ट, इस देश के जासूस सबसे खतरनाक, कितने नंबर पर भारत?

Top Secret Agencies Of The World: नजर डालते हैं दुनिया की टॉप-5 खुफिया एजेंसियों पर जिनके जासूस बेहद खतरनाक माने जाते हैं और दुनियाभर में मौजूद हैं।

1/7: किसी भी देश की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए वहां की खुफिया एजेंसियों का बहुत अहम योगदान होता है। दुनिया में लगभग सभी देशों की अपनी-अपनी सुरक्षा एजेंसियां हैं। भारत की खुफिया एजेंसी का नाम रॉ है। / Image: file photo

2/7: आइए नजर डालते हैं दुनिया की टॉप-5 खुफिया एजेंसियों पर जिनके जासूस बेहद खतरनाक माने जाते हैं और दुनियाभर में मौजूद हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मोसाद का। ये इजरायल की खुफिया एजेंसी है / Image: file photo

3/7: मोसाद को दुनिया में सबसे खतरनाक सीक्रेट एजेंसी माना जाता है। इसकी स्थापना 1949 में हुई थी। इनका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद को रोकना और सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देना है। / Image: file photo

4/7: दूसरे नंबर पर आता है सीआईए। ये यूएसए की खुफिया एजेंसी है जिसका पूरा नाम है केंद्रीय खुफिया एजेंसी। इसकी स्थापना 1947 में हुई थी। CIA का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद और साइबर क्राइम को रोकना है। / Image: file photo

5/7: तीसरे नंबर पर है रॉ, जो भारत की खुफिया एजेंसी है। इसका पूरा नाम है रिसर्च एंड एनालिसिस विंग। रॉ के जासूस दुनियाभर में फैले हुए हैं और दुश्मन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं। / Image: FILE PHOTO

6/7: चौथे नंबर पर MSS का नंबर है। इसका पूरा नाम मिनिस्ट्री को स्टेट सिक्योरिटी है। ये चीन की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी है और इसे भी बेहद खतरनाक माना जाता है। इसकी स्थापना 1983 में हुई थी। / Image: FILE PHOTO

7/7: इस लिस्ट में आखिरी नाम है ISI का जो कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है। वैसे तो ISI एजेंट भी दुनियाभर में फैले हुए हैं और खतरनाक माने जाते हैं लेकिन इनपर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता है। / Image: FILE PHOTO

अपडेटेड 14:09 IST, September 9th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: