पब्लिश्ड 14:24 IST, December 10th 2024
Snowfall: केदारनाथ-बद्रीनाथ से शिमला तक पहाड़ों पर बर्फ की चादर, टूरिस्टों के चेहरे खिले; Photos
Snowfall: केदारनाथ, बद्रीनाथ और शिमला में बर्फबारी से सर्दियों का रोमांच और भी बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ की चादर जम चुकी है। देखिए मनमोहक नजारे।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम और शिमला तक बर्फ ढके पहाड़ों की वीडियो ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बर्फबारी का यह नज़ारा देखने लायक है।
2/5:
शिमला भी बर्फ से चादर से ढक चुका है। पहाड़ों पर बर्फबारी का दृश्य बहुत खास है। बर्फ से ढके इलाकों में शांति और ठंडक का माहौल है, जो टूरिस्टों को अपनी तरफ खिंचता है।
/ Image: ANI3/5:
कश्मीर में भी बर्फीली रातें शुरू हो चुकी हैं, गुलमर्ग में तापमान -9 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोग बर्फबारी का लाइव स्नो एक्सपीरियंस लेने के लिए उत्साहित हैं।
/ Image: X4/5:
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 4 इंच तक बर्फ जमी है। यहां के मनमोहक नजारे टूरिस्टों को अपनी ओर खींच रहे हैं।
/ Image: ANI5/5:
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल शुरू हो चुका है। इस साल की पहली बर्फबारी ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है। वहीं पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
/ Image: Shutterstockअपडेटेड 14:27 IST, December 10th 2024