Search icon
Download the all-new Republic app:
rain in India

Published 11:13 IST, August 12th 2024

हांफती जिंदगी, तैरती गाड़ियां और मौत का कोहराम...पहाड़ से जमीन और रेगिस्‍तान तक बरिश से हाहाकार

भारत में बारिश आफत बन गई है। हिमाचल से लेकर दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में तबाही मची है, सड़कों पर बाढ़, कई NH बंद, कारें बहीं, कई लोगों की मौत हो गई है।

1/5: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है, 250 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, 5 NH से संपर्क टूट चुका है। गाड़ियां बह गईं, शव बरामद हो रहे हैं। / Image: Republic

2/5: दिल्ली में भी भारी बारिश हुई, यूपी के जालौन में भारी बारिश के बाद एक घर की छत गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। / Image: PTI

3/5: हिमाचल के ऊना में तबाही की खबर आ रही है, अब तक 3 शव बरामद किए गए हैं और एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली है। राहत कार्यों के लिए SDRF की टीम मौके पर मौजूद है। / Image: Video grab

4/5: पंजाब के होशियारपुर में एक परिवार की एसयूवी नाले में बह गई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और दो लापता हैं। पंजाब में भारी बारिश हो रही है। / Image: PTI

5/5: हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही हैं, वहीं राजस्थान में रविवार को जयपुर में 63.2 मिमी, अलवर में 14.2 मिमी और माउंट आबू और सीकर में 9-9 मिमी बारिश दर्ज की गई। अभी भी राज्यभर में भारी बारिश हो रही है। / Image: PTI

Updated 11:13 IST, August 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.