Published 21:22 IST, July 2nd 2024
लाशों का ढेर, रोते-बिखलते परिजन... रुला देगी हाथरस हादसे की ये भयावह तस्वीरें
Hathras Stampede: हाथरस में एक सत्संग मातम में बदल गया। सत्संग में अचानक मची भगदड़ से 100 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: UP के हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित फुलरई गांव में सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। यहां अचानक ही मची भगदड़ मच गई और 100 से ज्यादा लोग मारे गए। / Image: PTI
2/7: मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, मृतकों में ज्यादा महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं, जो बाबा का प्रवचन सुनने सत्संग में गई थीं। / Image: PTI
3/7: सत्संग के बाद वहां भगदड़ मचते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गईं। लोग एक दूसरे को कुचलते नजर आए। थोड़ी ही देर में वहां लाशों का ढेर लग गया। / Image: PTI
4/7: घटनास्थल के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ऑन द स्पॉट ही 20 से 25 लोगों की मौत हो गई थीं। / Image: PTI
5/7: हाथरस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख दिल दहल जाएगा। लाशों का ढेर और रोते-बिखलते परिजनों की तस्वीरें रुलाने वाली है। लोग अपनों को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। / Image: PTI
6/7: वहीं, सीएम योगी की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। / Image: R Bharat
7/7: इसके साथ ही प्रशासन कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। / Image: PTI
Updated 21:32 IST, July 2nd 2024