Published 16:31 IST, July 3rd 2024
Hathras Stampede: तस्वीरों के झरोखे से...हाथरस भगदड़ के बाद CM के अस्पताल पहुंचने तक क्या-क्या हुआ?
हाथरस की घटना के बाद एक के बाद एक सभी शवों को जिला मुख्यालय ले जाया गया, जहां मरने वालों की पहचान की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों से मुलाकात की।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: हाथरस की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 'जब मैंने चश्मदीदों से आज बात की है, तो उनमें से ज्यादातर कह रहे हैं कि हादसा कार्यक्रम के दौरान हुआ।' / Image: ANI
2/5: हादसे की जानकारी मिलने के बाद आए परिजन इन लाशों के ढेर में अपनों को ढूंढ रहे हैं, परिजन की चीखें सुन कर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हैं। / Image: PTI
3/5: हाथरस वाले बाबा नारायण साकार हरि अपने पास निजी सेना रखते हैं। बताया जा रहा है कि भोले बाबा के पैर छूने की होड़ में यह भगदड़ मची थी। / Image: Video Grab
4/5: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। / Image: PTI
5/5: हाथरस में अलग-अलग तहसील क्षेत्रों से हाथरस भोले बाबा का सत्संग सुनने गए थे लोग। नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है। / Image: PTI
Updated 16:48 IST, July 3rd 2024