Search icon
Download the all-new Republic app:
झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा, तस्वीरें

Published 09:17 IST, July 30th 2024

Howrah-Mumbai Express Accident: एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए 18 डब्बे, देखें भयावह मंजर की तस्वीरें

झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है। हावड़ा से मुंबई जा रही है CSMT मेल पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई है।

1/5: राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया है, मौके पर मेडिकल टीम घायलों को प्राथमिक उपचार दे रही है। / Image: Republic

2/5: मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद मालगाडी और कोचिंग ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुआ है। ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं। / Image: PTI

3/5: भारतीय रेलवे ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। / Image: PTI

4/5: रेल हादसे में अब तक 2 यात्रियों की मौत की खबर मिल रही है। वहीं, घायलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हादसे में 50 यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। / Image: Republic

5/5: घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दे रही है। / Image: Republic

Updated 09:17 IST, July 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.