Published 08:59 IST, October 3rd 2024
तीन-तीन तलाक के बाद अब चौथी शादी करने जा रही मशहूर एक्ट्रेस, 43 की उम्र में ऐसे किया BF को प्रपोज
Vanitha Vijaykumar: तमिल एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार चौथी बार दुल्हनिया बनने जा रही हैं। 43 साल की एक्ट्रेस तीन बच्चों की मां है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार चौथी बार प्यार को मौका देने जा रही हैं। वो जल्द कोरियोग्राफर रॉबर्ट से शादी करने वाली हैं। उन्होंने समंदर किनारे घुटनों पर बैठकर रॉबर्ट को प्रपोज किया था। / Image: @vanithavijaykumar
2/5: वनिता ने खुद ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की थी जिसमें कपल वाइट में ट्विनिंग करता नजर आ रहा है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि दोनों इसी साल 5 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। / Image: @vanithavijaykumar
3/5: ये वनिता की चौथी शादी होगी। पहले उन्होंने 2000 में आकाश से शादी रचाई जिनसे उनके दो बच्चे हैं। 2005 में उनका तलाक हो गया। 2007 में एक्ट्रेस ने आनंद जय राजन से शादी की लेकिन 2012 में अलग हो गईं। / Image: @vanithavijaykumar
4/5: 2020 में वनिता ने प्यार को तीसरा मौका दिया और फोटोग्राफर पीटर पॉल से शादी रचा ली जिसपर बवाल हुआ। पीटर की पत्नी ने आरोप लगाया कि बिना तलाक के शादी हुई थी। कुछ ही महीनों में वनिता ने फिर तलाक ले लिया। / Image: instagram
5/5: अब वनिता फिर से दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो दो दिनों में कोरियोग्राफर रॉबर्ट का हाथ हमेशा के लिए थामने वाली हैं। कपल शादी के लिए काफी उत्साहित है। / Image: X
Updated 08:59 IST, October 3rd 2024