Download the all-new Republic app:
Ratan Tata Movie

Published 21:05 IST, September 26th 2024

जब रतन टाटा ने रखा बॉलीवुड में कदम, इन सुपरस्टार्स के साथ किया काम, फिर भी निकली सबसे बड़ी डिजास्टर

Ratan Tata: रतन टाटा ने जिस भी चीज में हाथ आजमाया, उसमें जबरदस्त सफलता हासिल की। हालांकि, जब बात बॉलीवुड की आई तो वह उसमें बुरी तरह विफल रहे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


1/5: रतन टाटा ने अबतक केवल एक बॉलीवुड फिल्म पर काम किया है। उन्होंने एक्टिंग नहीं की, बल्कि उसे इन्फोमीडिया फिल्म प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया था। फिल्म का नाम था ‘ऐतबार’ जिसमें एक सुपरस्टार भी था। / Image: Ratan Tata

2/5: ‘ऐतबार’ रतन द्वारा निर्मित पहली और एकमात्र फिल्म थी जो 2004 में रिलीज हुई। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया जो इतनी बुरी तरह पिटी कि अपना बजट भी नहीं वसूल पाई। / Image: @ratantata Instagram handle

3/5: फिल्म में अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार थे, फिर भी ये मिलकर रतन टाटा की फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए। ये 1996 की अमेरिकी फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी। / Image: Youtube

4/5: फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा ​​का रोल किया था जबकि बिपाशा उनकी बेटी रिया बनी थीं। वहीं, जॉन अब्राहम ने आर्यन त्रिवेदी की भूमिका निभाई जो रिया के प्यार में पागल होता है। / Image: youtube

5/5: ‘ऐतबार’ ने भारत में 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7.96 करोड़ रुपये रहा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही जिसे देखते हुए रतन टाटा ने दोबारा कोई फिल्म नहीं बनाई। / Image: youtube

Updated 21:05 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.