Search icon
Download the all-new Republic app:
Radhika Merchant Photos

Published 22:59 IST, July 15th 2024

सिंदूर-मंगलसूत्र में यूं नजर आईं अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट, सुहागन लुक में छाईं PHOTOS

Radhika Merchant Photos: रिसेप्शन पार्टी से राधिका मर्चेंट की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें सिंदूर-मंगलसूत्र में नई दुल्हन का निखार अलग ही नजर आ रहा है।

1/6: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग आखिरकार संपन्न हो गई। 12 जुलाई को सात फेरे लेकर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। / Image: Instagram

2/6: अंबानी परिवार ने भव्य तरीके से अपने घर एंटीलिया में नई दूल्हन राधिका का स्वागत किया। अनंत-राधिका की शादी के तमाम फंक्शन सुर्खियों में छाए रहे। / Image: Instagram

3/6: वैसे तो नई दुल्हन राधिका मर्चेंट की शादी में सभी फंक्शन के लुक छाए रहे। हालांकि राधिका का रिसेप्शन लुक ज्यादा चर्चाएं बटोर रहा हैं। / Image: Instagram

4/6: शादी के 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें राधिका सिल्वर कलर का लहंगा पहने नजर आई। इस दौरान सबकी नजरें उनके सिंदूर और मंगलसूत्र पर आकर टिक गईं। / Image: Instagram

5/6: शादी के बाद सुहागन लुक में राधिका के चेहरे पर अलग ही निखार नजर आया। मिसेज अनंत अंबानी के रूप में सजी राधिका को इस दौरान जिसने देखता उन्हें बस देखता ही रह गया। / Image: Instagram

6/6: राधिका ने जो गले में मंगलसूत्र पहना है वो काफी खास बताया जा रहा है। काले मोटी और हीरे के इस मंगलसूत्र की कीमत लाखों में बताई जा रही है। / Image: Instagram

Updated 22:59 IST, July 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.