पब्लिश्ड 13:00 IST, August 8th 2024
हार्दिक पांड्या नहीं, अंबानी बैश में अनन्या पांडे का इस शख्स पर आया दिल? लीक हुईं प्राइवेट तस्वीरें
Ananya Panday: अनन्या पांडे की लव लाइफ अक्सर लाइमलाइट में आ जाती है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस को एक अमेरिकी मॉडल में अपना प्यार मिल गया है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने कथित तौर पर दो सालों की डेटिंग के बाद इस साल मार्च में ब्रेकअप कर लिया था। एक्ट्रेस ब्रेकअप से काफी आहत हुई थीं। / Image: X
2/5: फिर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया क्योंकि दोनों साथ में बारात में जमकर मस्ती करते नजर आए थे। / Image: PTI
3/5: हालांकि, अब खबरें हैं कि अनन्या का दिल पांड्या नहीं, बल्कि एक पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको पर आ गया है। वॉकर इस समय जामनगर में हैं और अनंत के ड्रीम प्रोजेक्ट वंतारा पर काम कर रहे हैं। / Image: Instagram
4/5: अनन्या को कई बार अनंत और राधिका की शादी में वॉकर के साथ स्पॉट किया गया था। खबरों की माने तो, रूमर्ड कपल जून में अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में मिला था। / Image: instagram
5/5: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने कई फंक्शन में वॉकर को अपने ‘पार्टनर’ के तौर पर लोगों से इंट्रोड्यूस करवाया था। दोनों फिलहाल एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं। / Image: instagram
अपडेटेड 13:00 IST, August 8th 2024