पब्लिश्ड 12:54 IST, July 19th 2024
हार्दिक पांड्या से 5 गुना कम है नताशा की प्रॉपर्टी! बिना फिल्मों के कैसे कर रहीं करोड़ों की कमाई?
Natasa Net worth: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नताशा हैं कौन और उनकी नेट वर्थ कितनी है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/6: हार्दिक पांड्या ने 2020 में अनाउंस किया था कि वह एक्ट्रेस और सर्बियाई मॉडल नताशा से शादी कर रहे हैं। हालांकि, शादी के चार साल बाद कपल के रास्ते अलग हो गए हैं। / Image: Instagram
2/6: नताशा 17 की उम्र से मॉडलिंग कर रही और 2012 में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आ गई थीं। 2013 में वह फिल्म 'सत्याग्रह' में दिखाई दीं। वह 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए 9' जैसे शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। / Image: youtube
3/6: नताशा को सबसे ज्यादा फेम बादशाह के सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू' और फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के सॉन्ग ‘महबूबा’ से मिला था। / Image: instagram
4/6: फिल्में और एल्बम के अलावा नताशा एक मॉडल और डांसर भी हैं। वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में भी नोट छाप रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 20 करोड़ रुपए है। / Image: Instagram
5/6: हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ उनसे कई गुना ज्यादा है। टीम इंडिया प्लेयर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा खासा कमाते हैं। उनकी नेट वर्थ 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है। / Image: Instagram
6/6: तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को मोटी एलिमनी देनी पड़ सकती है। इससे उनकी कुल दौलत में काफी बदलाव होगा। हालांकि, एक बार हार्दिक ने खुलासा किया था कि उनकी ज्यादातर संपत्ति उनकी मां के नाम पर है। / Image: Instagram
अपडेटेड 12:54 IST, July 19th 2024