पब्लिश्ड 12:44 IST, August 29th 2024
37 की उम्र में दूसरी शादी कर रहे नागा चैतन्य, बोले- धूमधाम से नहीं, बड़ी सादगी के साथ होगा जश्न
Naga-Sobhita: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है। अब एक्टर ने शादी को लेकर बात की।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी लेकिन तीन साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया। / Image: X/koimoi
2/5: नागा चैतन्य ने हाल ही में एक नए क्लोथिंग ब्रांड का वेडिंग कलेक्शन लॉन्च किया है। इस दौरान, उन्होंने राजस्थान में शादी करने की अफवाहों पर रिएक्ट किया। / Image: Viral Bhayani/Instagram
3/5: नागा चैतन्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। सगाई के बाद इस समय को वो एंजॉय कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि उनकी शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। / Image: chayakkineni/instagram
4/5: जब नागा से पूछा गया कि वो अपनी शादी ग्रैंड तरीके से करेंगे या सादगी के साथ, इस पर एक्टर ने कहा कि लोगों को कल्चर और ट्रेडिशन को ध्यान में रखना चाहिए। / Image: Instagram
5/5: नागा चैतन्य ने कहा कि उनकी शादी रीति-रिवाजों के हिसाब से होगी और उन्हें भव्य शादी नहीं करनी। उन्होंने कहा कि अभी तक शादी की तारीख और वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है। / Image: Instagram
अपडेटेड 12:44 IST, August 29th 2024