पब्लिश्ड 12:29 IST, August 21st 2024
जल्दबाजी में सगाई, अब शान से करेंगे शादी! लव सिटी पेरिस में सात फेरे लेंगे नागा और शोभिता?
Naga-Sobhita: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को परिवार के करीबी सदस्यों के बीच सगाई कर ली है। अब उनकी शादी को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला को अंगूठी पहनाकर अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है। / Image: Sobhita and Naga Chaitanya/Instagram
2/5: अब नागा और शोभिता की शादी को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जिनकी माने तो कपल डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्कीनेनी परिवार पेरिस में एक हफ्ते के फंक्शन कर सकता है। / Image: X
3/5: कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि एक बार वेन्यू फाइनल हो जाए, उसके बाद नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन शादी की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। / Image: Nagarjuna/X
4/5: सगाई के बाद नागार्जुन ने कपल की शादी को लेकर भी एक मीडिया पोर्टल से बात की थी और कहा था कि सगाई जल्दबाजी में शुभ तारीख मिलने की वजह से की गई थी। / Image: X
5/5: नागा और शोभिता ने 8 अगस्त को हैदराबाद में एक्टर के घर पर सगाई की। इस इवेंट में नागा के भाई अखिल अक्किनेनी, उनकी मां और नागार्जुन की पूर्व पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती और उनकी सौतेली मां शामिल हुए। / Image: X
अपडेटेड 12:29 IST, August 21st 2024