Search icon
Download the all-new Republic app:
Karan Kundrra- Tejasswi Prakash

Published 10:03 IST, June 17th 2024

ब्रेकअप की खबरों के बीच बाहों में बाहें डाले दिखे करण-तेजस्वी, साथ मना रहे छुट्टियां; PHOTOS

Karan-Tejasswi Breakup Rumors: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

1/7: टेलीविजन के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के अलग होने की खबरें इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की राहें खबरें अलग हो गईं। / Image: Instagram

2/7: हालांकि ब्रेकअप की इन अफवाहों के बीच करण-तेजस्वी को एक बार फिर बाहों में बाहें डाले देखा गया हैं। दोनों साथ में वेकेशन एंजॉय करते नजर आए। / Image: Instagram

3/7: करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्हें और तेजस्वी को एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह रायगढ़ में छुट्टियां मना रहे हैं। / Image: Instagram

4/7: तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे और बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और मस्ती करते देखे जा सकते हैं। / Image: Instagram

5/7: दोनों एक रियलिटी शो से करीब आए और एक दूसरे को डेट करने लगे थे। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। / Image: Instagram

6/7: इसके साथ ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। बता दें कि करण और तेजस्वी कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। / Image: Instagram

7/7: ऐसे में ब्रेकअप की खबरों से करण-तेजस्वी के फैंस परेशान होने लगे थे। अब जिस तरह उन्होंने ब्रेकअप की खबरों को खारिज किया, उससे फैंस ने राहत की सांस ली होगी। / Image: Instagram

Updated 16:12 IST, June 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.