Search icon
Download the all-new Republic app:
Justin Bieber बने पिता, पत्नी हेली संग शेयर की बेबी की फोटो, रखा इतना क्यूट नाम

Published 11:06 IST, August 24th 2024

Justin Bieber बने पिता, पत्नी हेली संग शेयर की बेबी की फोटो, रखा इतना क्यूट नाम

Justin Bieber Baby: मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और मॉडल हेली बीबर ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है जिसकी फोटो वायरल हो रही है।

1/5: जस्टिन बीबर और हेली बीबर ने शादी के 6 साल बाद अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। बेबी फेम सिंगर ने 24 अगस्त को एक प्यारे पोस्ट के साथ खुशखबरी शेयर की है। / Image: entertainmentweekly

2/5: जस्टिन बीबर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए उसकी पहली फोटो शेयर की है। साथ ही सॉरी फेम सिंगर ने बेबी का नाम भी रिवील कर दिया है। / Image: Justin Bieber/Instagram

3/5: इस फोटो में बेबी बॉय का पैर दिख रहा है जिसे मां हेली बीबर ने पकड़ा हुआ है। कपल ने अपने लाडले का नाम जैक ब्लूज बीबर रखा है। / Image: instagram

4/5: हेली ने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने मई में प्रेग्नेंसी अनाउंस की, तब वह अपने पति के साथ मुश्किल समय से गुजर रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने छह महीने बाद प्रेग्नेंसी की घोषणा क्यों की। / Image: haileybieber/instagram

5/5: मॉडल ने कहा कि प्रेग्नेंसी के 6 महीने तक उनका पेट ज्यादा नहीं निकला था, जिस वजह से वो जैकेट से प्रेग्नेंसी इतने समय तक छिपा पाई। हालांकि, वो खुलकर एंजॉय नहीं कर पा रही थी जिस वजह से अनाउंस किया। / Image: X

Updated 11:06 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.