Search icon
Download the all-new Republic app:
Hina Khan Breast Cancer

Published 13:02 IST, July 28th 2024

खून बह रहा हो फिर भी… कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने किया ऐसा पोस्ट, परेशान हुए फैंस

Hina Khan: हिना खान का इस समय ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और मुस्कुराते हुए इन चीजों से डील कर रही हैं।

1/5: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा उर्फ हिना खान का कैंसर के इलाज के दौरान भी हौसला जरा भी डगमगाया नहीं है। उन्होंने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। / Image: @HinaKhan

2/5: इस बीच, एक्ट्रेस खुद को किसी ना किसी चीज में बिजी रख रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए कुछ ना कुछ मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं। / Image: Hina Khan/Instagram

3/5: हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- ‘तुम्हारे दिल से खून बह रहा हो, फिर भी मुस्कुराओ’। वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने फैंस को अपने दिन की झलक दिखाई है। / Image: instagram

4/5: बता दें कि हिना खान ने कैंसर के इलाज के बीच अपना काम शुरू कर दिया है। वो सेट पर लौट आई हैं और हौसला बनाए हुए शूटिंग कर रही हैं। / Image: Instagram

5/5: कुछ दिनों पहले हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने बाल कटवाती नजर आ रही हैं। कीमोथेरेपी में बाल झड़ने लगते हैं, इसलिए हिना ने पहले ही अपने बाल कटवा लिए। / Image: @realhinakhan/instagram

Updated 13:02 IST, July 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.