Search icon
Download the all-new Republic app:
पवित्रा पर बनाया इस्लाम कबूल करने का प्रेशर तो हुआ ब्रेकअप? बढ़ा विवाद तो Eijaz Khan ने तोड़ी चुप्पी

Published 14:41 IST, December 19th 2024

पवित्रा पर बनाया इस्लाम कबूल करने का प्रेशर तो हुआ ब्रेकअप? बढ़ा विवाद तो Eijaz Khan ने तोड़ी चुप्पी

Pavitra Punia: पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप अभी तक फैंस भुला नहीं पाए हैं। ऐसा कहा गया कि दोनों के रिश्ते के बीच धर्म आ गया था।

1/6:

‘बिग बॉस’ में शुरू हुई पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी का 2023 में दर्दनाक अंत हुआ। एक्स-कपल ने 2022 में सगाई भी कर ली थी। हालांकि, उनके ब्रेकअप की असल वजह सामने नहीं आई। 

/ Image: Instagram/Eijaz Khan

2/6:

पवित्रा ने टेली मसाला से बातचीत में एजाज को नार्सिस्ट बताया था। उन्होंने ये भी क्लियर किया कि उनके बीच कभी धर्म नहीं आया। एक्ट्रेस का परिवार उनके और एजाज के रिश्ते से खुश था। 

/ Image: instagram

3/6:

पवित्रा ने ये भी कहा कि उन्होंने रिलेशनशिप की शुरुआत में ही एजाज से कह दिया था कि वो अपना धर्म नहीं बदलेंगी। उनका ये बयान अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

/ Image: Instagram- Eijaz Khan

4/6:

ऐसी खबरें बनने लगीं कि एजाज ने पवित्रा पर धर्म बदलने का दवाब बनाया था जिसकी वजह से उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। अब एजाज के प्रवक्ता ने इस मामले पर रिएक्ट किया है। 

/ Image: Instagram

5/6:

खबरों के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि एजाज के परिवार में हर धर्म के लोग हैं। उनके पिता को लगातार कॉल्स आ रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड का धर्म बदलवाना चाहता था।

/ Image: eijazkhan/Instagram

6/6:

बयान में आगे कहा गया कि इस बात से खान परिवार को काफी दुख पहुंचा है। परिवार इस रिश्ते से काफी खुश था और धर्म कभी बीच में नहीं आया। पवित्रा के बयान को गलत समझा जा रहा है। 

/ Image: Pavitra Punia/Instagram

Updated 14:41 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.