पब्लिश्ड 12:23 IST, October 30th 2024
Ananya Panday के बर्थडे पर खुल गया प्यार का राज! रूमर्ड BF ने सरेआम लिख दिया- लव यू एनी...
Ananya Panday: अनन्या पांडे आज यानि 30 अक्टूबर को 26 साल की हो गई हैं। ऐसे में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने उनके लिए एक प्यार भरा बर्थडे पोस्ट किया है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
अनन्या पांडे को लेकर बीते कई महीनों से खबरें आ रही हैं कि वो पूर्व अमेरिकी मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। दोनों कथित तौर पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में मिले थे।
/ Image: instagram2/5:
आज चूंकि अनन्या पांडे अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं तो उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को विश कर रहे हैं। हालांकि, वो वॉकर ब्लैंको का पोस्ट था जिसपर लोगों की नजरें ठहर गई हैं।
/ Image: Instagram3/5: वॉकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अनन्या की एक अनदेखी फोटो शेयर की है जिसमें वो एक रेस्टोरेंट में बैठी दिख रही हैं। वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं। / Image: instagram
4/5:
इस फोटो को शेयर करते हुए वॉकर ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल। आप बहुत ज्यादा स्पेशल हो। आई लव यू एनी’। अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
/ Image: Ananya Panday, Walker Blanco/Instagram5/5:
अनन्या ने पहले डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो जितना चीजें छुपाने की कोशिश करती हैं, उतनी ही वो पकड़ी जाती हैं इसलिए अब उन्हें फर्क पड़ना बंद हो गया है।
/ Image: Instagramअपडेटेड 12:23 IST, October 30th 2024