पब्लिश्ड 13:51 IST, September 10th 2024
सब खत्म… अभिषेक के बिना लालबागचा राजा के दर्शन करने गईं ऐश्वर्या, तो बिग बी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के सेपरेशन को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच, ऐश्वर्या बिना अपने पति के लालबागचा राजा के दर्शन करने चली गईं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: ऐश्वर्या राय हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, उनके साथ अभिषेक कहीं नजर नहीं आए। अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। / Image: Varinder Chawla
2/5: उन्होंने रिफ्लेक्शन पर बात की और कहा कि आज वो खुद को आईने में देखकर हैरान रह जाते हैं कि पिछले कुछ सालों में वो कितना बदल गए हैं। उन्होंने लिखा कि एक दिन अटेंशन फीका पड़ जाएगा। / Image: Instagram | GQ India
3/5: उन्होंने आगे कहा कि वो खुद को उम्मीद के साथ दिलासा देते हैं लेकिन वो अच्छी तरह से जानते हैं कि अटेंशन लंबे समय तक नहीं टिकती। उन्होंने कहा कि जिंदगी हो या अटेंशन… आखिरकार खत्म हो ही जाती है। / Image: Instagram
4/5: अब अटेंशन खत्म होने को लेकर बिग बी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वो ऐश्वर्या और अभिषेक के सेपरेशन रूमर्स पर तो नहीं बोल रहे थे। / Image: Instagram
5/5: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर पिछले साल से ही खबरें बन रही हैं। फिर इस साल पेरिस में एक्टर ने अपनी वेडिंग रिंग दिखाते हुए कहा था कि वो अभी भी शादीशुदा हैं। / Image: X
अपडेटेड 13:51 IST, September 10th 2024