Published 19:30 IST, September 24th 2024
'जिगरा' से 'दो पत्ती' तक… 5 आगामी बॉलीवुड फिल्में जिनमें हीरोइन दिखाएगी नारी शक्ति की ताकत!
Female-Lead Movies: बॉलीवुड में जल्दी आपको फीमेल-लीड मूवीज की बौछार देखने को मिलने वाली है। इनमें आलिया भट्ट, कृति सेनन, काजोल की फिल्में शामिल हैं।
1/5: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ जल्द ही 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। वसन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म में भाई-बहन का बॉन्ड दिखाया गया है जिसमें आलिया अपने भाई (वेदांग रैना) को बचाती नजर आएंगी। / Image: X
2/5: काजोल एक और महिला-केंद्रित फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है ‘मां’। ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म होगा जिसका निर्देशन विशाल फूरिया कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। / Image: X
3/5: YRF के स्पाई यूनिवर्स में अब फीमेल-लीड वाली ‘एल्फा’ भी शामिल हो गई है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अहम किरदार निभा रही हैं। शिव रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म में दोनों एक्ट्रेस एक्शन करती नजर आएंगी। / Image: X
4/5: तापसी पन्नू की फिल्म ‘गांधारी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो एक मिस्ट्री थ्रिलर होगी। देवाशीष मखीजा की फिल्म में तापसी एक मां का किरदार निभा रही हैं जो एक मिशन पर होती है। / Image: X
5/5: काजोल, कृति सेनन और तन्वी आजमी जैसी टैलेंटिड एक्ट्रेस पहली बार मिलकर एक थ्रिलर फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम है ‘दो पत्ती’। इसे लेखिका कनिका ढिल्लों और कृति के बैनर तले बनाया जा रहा है। / Image: X
Updated 19:33 IST, September 24th 2024