Published 15:01 IST, October 14th 2024
दो भाइयों के रिश्तों की कहानी है वेब सीरीज ‘फिसड्डी’, ट्रेलर हुआ रिलीज
भुवन अरोड़ा और पूजन छाबड़ा अभिनीत सीरीज ‘फिसड्डी’ के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। ‘फिसड्डी’ दो भाइयों के रिश्ते की कहानी है।
- मनोरंजन
- 2 min read
भुवन अरोड़ा और पूजन छाबड़ा अभिनीत सीरीज ‘फिसड्डी’ के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। ‘फिसड्डी’ दो भाइयों के रिश्ते की कहानी है।
''फिसड्डी'' में इलाहाबाद के कॉलेज लाइफ दिखाई गई है। यह गोल्डी और विमल नाम के दो भाइयों के प्यार और जुड़ाव को दर्शाती कहानी है। इसमें गोल्डी एक कॉलेज लीजेंड है जिसका व्यक्तित्व बहुत बड़ा है तो दूसरा है विमल। जो गोल्डी के हर सपने को साकार करने की जुगत में भिड़ा रहता है।
ट्रेलर में उनके रिश्ते के उतार-चढ़ाव के साथ-साथ प्रियल महाजन, राजेश जैस, गोपाल दत्त, शबनम वढेरा, शैलजा चतुर्वेदी और मुकुंद पाल जैसे अन्य सदस्यों की भी झलक मिलती है।
सीरीज में गोल्डी का किरदार निभाने वाले भुवन ने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर गोल्डी का किरदार निभाना मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। किरदार की खामियां और असुरक्षाएं उसे गहराई से जोड़ती है। मेरा मानना है कि दर्शकों को गोल्डी और विमल दोनों में कुछ खास देखने को मिलेगा।''
अभिनेता ने आगे कहा, "उनका रिश्ता भाई का भाई के प्रति प्यार और उनके व्यक्तित्व को सामने लेकर आता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी यात्रा प्रेरणादायक लगेगी। इसके साथ ही दर्शक दोनों के बंधन को दिल से महसूस कर पाएंगे।''
दो मिनट का ट्रेलर भाइयों के बीच एक खास तरह के संबंध के बारे में बात करता है। भुवन का किरदार गोल्डी बड़े भाई के रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता है। वो हीन भावना का शिकार भी दिखता है। कुछ ऐसी असहज वास्तविकता से जूझता है जिसमें उसे लगता है कि विमल उन जगहों पर बेहतर है जहां वह कम पड़ जाता है।
सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे दो भाइयों में प्यार के साथ तकरार भी हाेती है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे बड़े होने का मतलब कभी-कभी उस छवि को छोड़ना होता है जिसे आपने अपने लिए सावधानी से गढ़ा है।
अमेजन एमएक्स प्लेयर के कंटेंट हेड अमोघ दुसाद ने कहा, ''फिसड्डी में भाईचारे के सार को खूबसूरती से स्क्रीन पर उतारा गया है। जो भरोसेमंद और मनोरंजक दोनों है। यह सीरीज प्रतिद्वंद्विता, प्यार और जीवन में आने वाली परेशानियों को बारीकी से तलाशती है।''
आगे कहा, "कहानी भाईचारे की कहानी कहती है और हमे यकीन है कि दर्शक इससे जुड़ पाएंगे।"
Updated 15:12 IST, October 14th 2024