Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:02 IST, May 1st 2024

एक एपिसोड के 5 करोड़? नेटफ्लिक्स पर आते ही बढ़े कपिल शर्मा के भाव! सुनील से कई गुना ज्यादा ली फीस

The Great Indian Kapil Show Cast Fees: आइए जान लेते हैं कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए हर कलाकार कितनी फीस ले रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
द ग्रेट इंडियन कपिल शो | Image: Netflix

The Great Indian Kapil Show Cast Fees: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बैंग के साथ अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ वापसी कर ली है। उनका ये शो नेटफ्लिक्स पर आता है और पूरे 192 देशों में दिखाया जा रहा है। सालों बाद उनके साथ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी काम कर रहे हैं। शो दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहा है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इसके लिए हर कलाकार फीस कितनी ले रहा है।

2013 से 2016 तक ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और 2016 से 2023 तक ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करने के बाद, कपिल शर्मा अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लेकर आ गए हैं जिसके अबतक 4-5 एपिसोड आ चुके हैं। इस बार उनकी टोली में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर भी हैं जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से कभी लोगों को हंसाने का मौका नहीं गंवाते।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए मोटा पैसा ले रहे कलाकार?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए हर कलाकार को काफी मोटी फीस मिल रही है। शुरुआत करेंगे होस्ट कपिल शर्मा की फीस से जिसे लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कपिल को कथित तौर पर पांच एपिसोड के लिए करीब 26 करोड़ रुपये मिले हैं। इसका मतलब है कि उनकी एक एपिसोड की फीस पांच करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

अब उनके एक्स जानी-दुश्मन और करेंट को-स्टार सुनील ग्रोवर की बात करें तो उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 25 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंटर सीट पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह को हर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। उनके अलावा, कृष्णा अभिषेक को 10 लाख रुपये, कीकू शारदा को 7 लाख रुपये और राजीव ठाकुर को 6 लाख रुपये मिल रहे हैं। 

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में लाफ्टर का डोज

कपिल शर्मा इस बार अपनी टोली लेकर सीधा नेटफ्लिक्स पर पहुंच चुके हैं। पहले एपिसोड में रणबीर कपूर गेस्ट बनकर आए थे। उनके साथ उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी कपूर खानदान के कई राज खोले। उनके बाद स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने कॉमेडी शो में क्रिकेट का तड़का लगाया।

तीसरे एपिसोड में ‘चमकीला’ की टीम दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। फिर अपने भाई सनी कौशल के साथ विक्की कौशल कपिल के शो में पहुंचे। हालिया एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान नजर आए थे जिन्होंने अपने करियर से जुड़े कई खुलासे किए। फैंस अब सनी देओल और बॉबी देओल का एपिसोड देखने के लिए बेताब हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आता है।

ये भी पढ़ेंः 6 साल से फिल्मों से दूर, 255 करोड़ की नेट वर्थ! पति विराट संग अनुष्का ऐसे मना रहीं 36वां बर्थडे

Updated 09:59 IST, May 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.