Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:39 IST, November 14th 2024

कपिल शर्मा के शो में उड़ा रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक? भड़का बंगाली संगठन, मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Reported by: Sakshi Bansal
द ग्रेट इंडियन कपिल शो | Image: X

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों एक कानूनी पचड़े में फंस गया है। नेटफ्लिक्स शो के ऊपर एक हालिया एपिसोड में रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस एपिसोड में फिल्म ‘दो पत्ती’ की टीम से काजोल, कृति सेनन और शाहीर शेख बतौर गेस्ट बनकर आए थे।

इस एपिसोड में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद बंगाली समुदाय ने नोबेल पुरस्कार विजेता पर की गई "अपमानजनक" टिप्पणियों पर नाराजगी जताई और साथ ही मेकर्स से माफी मांगने को कहा है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उड़ा टैगोर का मजाक?

ये बवाल एपिसोड में कृष्णा अभिषेक के सेगमेंट में हुआ था। दरअसल, कॉमेडियन बंगाली लहजे में जैकी श्रॉफ की नकल कर रहे थे। वो काजोल से बात कर रहे थे जो एक बंगाली हैं। इसी दौरान, वो टैगोर के प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत ‘एकला चलो रे’ को अलग फनी ट्विस्ट देकर गाने लगते हैं। 

कृष्णा अभिषेक गाने का जिक्र करते हुए बोलते हैं- "अकेला नहीं चलने का। एक दिन मैं अकेला चल रहा था और पांच कुत्ते मेरे पीछे पड़ गए। मैं जानता हूं मैंने कैसे अपने आपको बचाया है।" अब उनका ये मजाक बंगाली समुदाय को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अपमानजनक करार दिया है।

नेटफ्लिक्स को भेजा गया कानूनी नोटिस 

इसे रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान बताते हुए बंगाली समुदाय के अंदर काफी नाराजगी देखी जा रही है और इसे लेकर अब नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भी भेज दिया गया है। बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि ‘नोबेल पुरस्कार विजेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का खतरा है’।

इस बीच, नेटफ्लिक्स ने कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि ये कॉमेडी शो पूरी तरह से मनोरंजन के उद्देश्य से है और इसमें किसी व्यक्ति या समुदाय को लक्षित किए बिना पैरोडी और स्केच पेश किए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Armaan Malik: तीसरी बीवी घर ले आए यूट्यूबर? आगबबूला हुईं दूसरी पत्नी, बोलीं- आखिरी बार कह रही....

Updated 16:39 IST, November 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.