Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:07 IST, January 17th 2025

Paatal Lok 2 फेम इश्वाक सिंह बोले- फिट रहने से मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिली

अभिनेता इश्वाक सिंह ने ठंड के मौसम में जंगलों और पहाड़ियों में ‘पाताल लोक 2’ की शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने खुद को कैसे फिट रखा।

इश्वाक सिंह | Image: IANS

अभिनेता इश्वाक सिंह ने ठंड के मौसम में जंगलों और पहाड़ियों में ‘पाताल लोक 2’ की शूटिंग की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने खुद को कैसे फिट रखा।

उनका कहना है कि इससे उन्हें अपने किरदार अंसारी से जुड़ने में मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर आधारित है।

अपने अनुभव को शेयर करते हुए इश्वाक ने कहा, "अनुशासन का मतलब सिर्फ वजन उठाना या रूटीन का पालन करना नहीं है, यह हर दिन खुद को साबित करने के बारे में है, चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हों।"

अभिनेता ने बताया कि शूटिंग के लंबे दिनों के बाद वह एक्शन टीम सहित कुछ क्रू मेंबर्स के साथ हर शाम जिम जाते थे। व्यस्त दिनों में इश्वाक एक्टिव रहने के लिए क्रिएटिव तरीके खोजते थे। जैसे कार लेने के बजाय सेट पर कई किलोमीटर पैदल चलना।

उन्होंने कहा, "चाहे कड़ाके की ठंड हो या व्यस्त शेड्यूल, फिट रहने से मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिली। इससे मुझे अंसारी (पाताल लोक में किरदार का नाम) से जुड़ने में भी मदद मिली, जो पूरी तरह से फोकस और दृढ़ संकल्प पर आधारित है।"

'पाताल लोक' का सीजन 2 पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में सेट है और इसमें अभिनेता, जयदीप अहलावत के (हाथी राम चौधरी) के दोस्त (इमरान अंसारी) के किरदार में हैं, जहां वह एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी श्रमिक के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच करते नजर आएंगे।

जैसे-जैसे प्रवासी श्रमिकों के गायब होने का मामला गहराता जाता है। अभिनेता मुख्य किरदार के साथ सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार और मजबूत विरोधियों से मजबूती के साथ लड़ते नजर आते हैं।

'पाताल लोक' के सीजन 2 में गहराई, रोमांचक अनुभव के साथ मनोरंजक कहानी है। सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक के साथ गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और नागेश कुकुनूर भी अहम रोल में हैं।

शो का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आने वाला है।

इश्वाक के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2013 में आई धनुष और सोनम कपूर स्टारर ‘रांझणा’ में एक छोटी सी भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेता साल 2015 में रिलीज ‘तमाशा’ में नजर आए। फिल्म में उनकी भूमिकी छोटी थी।

अभिनेता रोमांटिक-ड्रामा ‘तुम बिन’ में अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर के साथ सहायक भूमिका निभाई थी।

ये भी पढे़ंः पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, ब्लेड से हमला किया, मांगे एक करोड़... दहशत की रात याद कर कांप उठा सैफ का स्टाफ

अपडेटेड 22:07 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: