Published 13:20 IST, September 5th 2024
IC-814 Kandahar Hijack सीरीज को लेकर नहीं थम रहा बवाल, लोगों का फूट रहा गुस्सा, उठा रहे ये कदम
सीरीज में बदलाव कर दिए गए हैं। फिर भी इसको लेकर बवाल कम नहीं हो रहा। लोग नेटफ्लिक्स से इस सीरीज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग कर रहे हैं।
IC 814- The Kandahar Hijack Web Series Controversy: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अनुपम सिन्हा की वेब सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक लगातार विवादों में बनी हुई है। सीरीज में आतंकियों के नाम बदले जाने पर हंगामा खड़ा हुआ। बवाल इतना बढ़ा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड को समन जारी कर पेश होने को कहा।
भारी हंगामे के बाद नेटिफ्लिक्स झुक गया और सीरीज में बदलाव कर दिए। इसके बाद भी विजय वर्मा स्टारर इस सीरीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बदलाव के बाद भी नहीं थम रहा विवाद
सोशल मीडिया पर अब भी लोगों का गुस्सा इस सीरीज को लेकर फूट रहा है। इसके लिए लोग नेटफ्लिक्स को निशाने पर ले रहे हैं और प्लेटफॉर्म से सीरीज को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके विरोध में कई लोग नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर फूट रहा लोगों का गुस्सा
एक्स (ट्विटर) पर #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोगों का कहना है कि नेटफ्लिक्स ने भले ही इस सीरीज में कुछ बदलाव कर दिए हों, लेकिन यह काफी नहीं है। सीरीज को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाना चाहिए। कई लोग इसके विरोध में अपना नेटफिलक्स का सब्सक्रिप्शन भी रद्द करते नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "नेटफ्लिक्स इंडिया अब आपके लिए फैसला लेने का समय आ गया है। देश विरोधी वेब सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक को अपने प्लेटफॉर्म से हटाएं या फिर बड़े पैमाने पर #BoycottNetflix कैंपेन का सामना करें।पहले से ही कई लोग अपना सब्सक्रिप्शन रद्द कर रहे हैं। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कदम उठाएं, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा... फैसला आपका है।"
रितिका प्रबिंद नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने अपनी नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप रद्द कर दी गई। मेरे देश से बढ़कर कुछ भी नहीं..."
मंजेश जांगिड़ नाम के यूजर ने #BoycottNetflix ट्रेंड का सपोर्ट करते हुए कहा, "राष्ट्र सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने हमारे हिंदू धर्म को टारगेट करते हुए एक वेब सीरीज बनाई है। इससे सभी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया और निर्माता को तुरंत लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।"
एक और यूजर ने लिखा, "IC 814: द कंधार हाईजैक" में घटनाओं के गुमराह करना चीजें दिखाने के लिए मैंने अपनी नेटफ्लिक्स की सदस्यता रद्द कर दी है। सीरीज अपहर्ताओं के लिए हिंदू नामों का उपयोग करती है, केवल एक डिस्क्लेमर दिखाया गया है, जिसे ज्यादातर लोग छोड़ देते हैं और यह केवल भारत में दिखाई देता है।"
बता दें कि "IC 814: द कंधार हाईजैक" 29 अगस्त को रिलीज हुई है और इसमें विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा और राजीव ठाकुर जैसे कलाकारों ने काम किया है। सीरीज साल 1999 की उस घटना दिखाई गई है जब आतंकवादियों ने इंडियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को हाईजैक कर लिया था।
क्यों विवादों में बनी हुई है सीरीज?
दर्शकों का आरोप है कि मेकर्स ने घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ करने की कोशिश की है। खास तौर पर हाईजैकर्स के नाम। आरोप है कि मेकर्स ने प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम बदल दिए। असल में उनके नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। जबकि सीरीज में उनके नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं, जो उनके कोडनेम लग रहे हैं। हाईजैकर्स के नाम बदलने के अलावा सीरीज के कई सीन्स भी विवादों में हैं।
Updated 13:20 IST, September 5th 2024