पब्लिश्ड 21:42 IST, August 12th 2024
मुस्कान के पीछे Hina Khan ने यूं छिपाया कैंसर का दर्द, बोलीं- मैं ठीक... VIDEO देख इमोशनल हो गए फैंस
हिना खान ने फैंस के साथ नई वीडियो शेयर की, जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर स्माइल के पीछे कैंसर का दर्द झलक रहा है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Hina Khan Video: ब्रेस्ट कैंसर से पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान की जंग जारी है। हिना अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं और इस दौरान खुद को मजबूत बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। कैंसर के खिलाफ इस पूरी जर्नी में वह अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रख रही हैं, लेकिन उनकी इस मुस्कान के पीछे दर्द भी साफ तौर पर झलक रहा है।
कैंसर से जंग के दौरान हिना आए दिन अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उन्होंने एक नई वीडियो डाली है, जिसमें नो मेकअप लुक में वैसे तो हिना बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस दौरान वह स्माइल करती नजर आ रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान के पीछे कैंसर का दर्द दिख रहा है।
हिना खान ने शेयर की वीडियो
हिना ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी हेल्थ में पहले से सुधार है। वीडियो में एक्ट्र्रेस को फ्लोरल आउटफिट में देखा हैं। इसमें उन्होंने जो ऑडियो लगाई, उसमें एक डायलॉग सुना जा सकता है, जिसमें कहा गया है, "जिंदगी की सबसे खूबसूरत चीजें सिर्फ चीजें नहीं हैं... वे लोग और जगहें हैं... यादें और तस्वीरें हैं... भावनाएं और पल... और मुस्कान और हंसी हैं।"
उन्होंने कैप्शन में बैंडेज्ड हार्ट इमोजी शेयर किया। स्टोरीज सेक्शन में हिना ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा- "हीलिंग" यानी 'ठीक हो रही हूं'।
फैंस बोले- आपकी मुस्कान में दर्द है…
हिना का ये वीडियो देख फैंस के साथ कई सितारे भी इमोशनल हो गए। हिना की इस पोस्ट पर एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आपकी आंखों में दर्द दिखाई दे रहा है।" दूसरे यूजर ने कहा, "आपकी आंखों में दर्द, डर और बहादुरी एक साथ हैं। भगवान आपको ताकत दे।" एक और फैन ने लिखा, "आपकी मुस्कान में दर्द है।"
हिना का इलाज जारी
हिना खान ने जून महीने में यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की थीं कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। तब से एक्ट्रेस लगातार फैंस के साथ तस्वीरें-वीडियोज शेयर कर रही हैं और इस कैंसर जर्नी को साझा कर रही हैं। इसके साथ ही हिना अपना हेल्थ अपडेट भी बीच-बीच में देती हैं।
जान लें कि कैंसर का शिकार हिना खान का ट्रीटमेंट जारी हैं। एक्ट्रेस कीमोथेरेपी भी करा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'जो गलत है वो गलत है...', बांग्लादेश हिंदुओं के लिए खड़ी हुई कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, कही ये बात
अपडेटेड 21:42 IST, August 12th 2024