Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:13 IST, January 9th 2025

ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर कैसा था हिना खान का पहला रिएक्शन? बोलीं- मीठा खाने का मन था, लेकिन रॉकी आया और...

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला तो उनका पहला रिएक्शन कैसा था।

Reported by: Priyanka Yadav
Hina Khan | Image: realhinakhan/Instagram

Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं जिसका इलाज जारी है। इसके साथ-साथ वो काम भी कर रही हैं। उन्होंने इस बीमारी से मायूस होने के बजाय डटकर लड़ने की ठानी। उनकी इस हिम्मत की दाद दी जा रही है। इस बीच 'अक्षरा' इंडियांस बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर शो में पहुंचीं। उन्होंने यहां एक ऐसा खुलासा किया जिसने हर किसी को इंस्पायर कर दिया।

हिना खान उन तमाम कैंसर फाइटर्स के लिए इस्पीरेशन हैं जो इससे हार मान जाते हैं। उनकी हिम्मत, उनका ढाढ़स और उनका जज्बा इस मुश्किल दौर में भी बरकरार है जो शायद ही देखने को मिलता है। हिना खान जल्द ही  इंडियांस बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर शो में नजर आने वाली हैं जिसके कई प्रोमो भी सामने आए हैं। इस में वो बताती हैं कि शो से पहले वो अपना रेडिएशन सेशन लेकर आई हैं।

कैंसर का पता चलने पर ऐसा था रिएक्शन

इस मौके पर उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब उन्हें अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला तो उस समय उनका रिएक्शन कैसा था और उन्होंने सिचुएशन को कैसे हैंडल किया। शो में गीता मां हिना से कहती हैं, ‘आपकी स्टोरी बहुत इंस्पीरेशन है। लेकिन ऐसा कोई मोमेंट होगा जहां आप स्विच हुई होंगी कि मुझे अपनी बीमारी को इस तरह से ट्रीट करना है।’

इसके जवाब में हिना खान कहती हैं, 

'जिस रात मुझे इस बारे में पता चला... 'उस रात मेरा पार्टनर (रॉकी जयसवाल) घर आया और मेरे डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया था। रॉकी ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुझे याद है कि उनके घर में आने से लगभग 10 मिनट पहले मैंने मेरे भाई से कहा कि पता नहीं क्यों, लेकिन आज मेरा फालूदा खाने का मन कर रहा है।'

'घर में मीठा आया है तो…'

उन्होंने आगे कहा, 

'कहीं न कहीं मुझे लगा कि घर में मीठा आया है, अच्छा होगा हिना... इसे पॉजिटिव लो...। यही वो वक्त था जब मैं स्विच हुई कि सब अच्छा होगा।'

हिना ने गाया ‘लग जा गले’ सॉन्ग

प्रोमो में देखा गया कि जब हिना खान इस बारे में बात कर रही थी तब मलाइका अरोड़ा बेहद इमोशनल नजर आईं। वो बड़े ही ध्यान से हिना की बातें सुनती दिखाई दीं। इस दौरान हिना ने लता मंगेशकर का गाना 'लग जा गले' भी गाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पिछले साल हिना ने किया था बीमारी का खुलासा

बता दें कि हिना खान ने पिछले साल (2024) सोशल मीडिया के जरिये ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था। अब भी वो अपने फैंस को हेल्थ अपडेट शेयर  करती रहती हैं। को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देती रहती हैं। एक्ट्रेस अब तक कई कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं। उनके चाहने वाले उनके हर कदम की सराहना करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'मैं ही कैबिनेट हूं...', Emergency का ट्रेलर रिलीज, इंदिरा गांधी के रोल में सत्ता चलाती Kangana Ranaut ने जीता दिल


 

 

अपडेटेड 10:38 IST, January 9th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: