Download the all-new Republic app:

Published 14:28 IST, December 7th 2024

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने लॉन्च किया ‘दिल को रफू कर ले’ का ट्रेलर

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ड्रीमियाटा ड्रामा के पहले शो ‘दिल को रफू कर ले’ का ट्रेलर लॉन्च किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


दिल को रफू कर ले | Image: youtube

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए फैमिली एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ड्रीमियाटा ड्रामा के पहले शो ‘दिल को रफू कर ले’ का ट्रेलर लॉन्च किया।

इस शो में आयशा खान और करण वी. ग्रोवर नजर आएंगे। यह एक इमोशनल ड्रामा है जिसमें प्यार, रिश्तों और शादी की जटिलताओं को दिखाया गया है।

शो की कहानी निशान (करण वी. ग्रोवर) और निक्की (आयशा खान) की जिंदगी पर है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे दोनों अपनी-अपनी कमजोरियों के साथ जीवन और प्रेम के सफर में आगे बढ़ रहे हैं। निशान और निक्की के विचार न मिलने के कारण उनका रिश्ता कठिनाइयों से गुजरता है। शादी के बंधन का महत्व उन्हें अपने रिश्ते पर फिर से सोचने को मजबूर करता है। ट्रेलर में टूटे दिल और उनके रिश्ते को फिर से जोड़ने की कोशिशों की झलक देखी जा सकती है।

ट्रेलर में आयशा खान का किरदार अपने साथी से प्यार की उम्मीद करती दिख रहा है जो शो के भावनात्मक ड्रामा की एक झलक दिखाता है। वहीं, करण वी. ग्रोवर का किरदार निशान अपने शानदार अभिनय से कहानी में गहराई और संवेदनशीलता लाता है।

‘दिल को रफू कर ले’ अपनी खास कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ रोमांस के जॉनर को नया आयाम देने के लिए तैयार है। यह शो प्यार, कमजोरियों और शादी की ताकत को खूबसूरती से दिखाता है।

ड्रीमियाटा ड्रामा के अन्य शोज की बात करें तो इसमें गौहर खान और ईशा मालवीय अभिनीत ‘लवली लॉला’ भी शामिल है।

सरगुन ने सिमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित 2015 की पंजाबी ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा 'अंगरेज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने धन कौर का किरदार निभाया था और उनके साथ अमरिंदर गिल ने अंग्रेज 'गेजा' की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ेंः 100-200 नहीं, 300 करोड़ भी नहीं... Pushpa 2 ने 2 दिन में दुनियाभर में छापे इतने नोट, बना रिकॉर्ड

Updated 14:28 IST, December 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.