Download the all-new Republic app:

Published 19:01 IST, September 12th 2024

कीमोथेरेपी के बीच हिना खान ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, एकता कपूर के यहां गणेशोत्सव में हुईं शामिल

स्तन कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान की कीमोथेरेपी चल चल रही है। इस बीच वह निर्माता एकता कपूर के गणेशोत्सव समारोह में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Hina Khan | Image: instagram

Hina Khan : स्तन कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान की कीमोथेरेपी चल चल रही है। इस बीच वह निर्माता एकता कपूर के गणेशोत्सव समारोह में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। सोशल मीडिया पर्सनालिटी रिजवान बाचव ने इस कार्यक्रम की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की हैं। इन तस्‍वीरों में अभिनेत्री हिना को सफेद और पीले रंग के को-ऑर्ड सेट में देखा जा सकता है। इसमें वह अन्‍य टीवी कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं।

सभी कलाकार खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। तस्वीरों में दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया, अनीता हसनंदानी रेड्डी, क्रिस्टल डिसूजा, ऋत्विक धनजानी, रिधिमा पंडित, शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल को भी देखा जा सकता है।

एक अन्य बूमरैंग वीडियो में, हिना को अभिनेता साहिल आनंद के साथ पोज देते देखा जा सकता है। साहिल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बप्पा का आशीर्वाद"। हिना ने 11 सितंबर को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया। उन्होंने कहा कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

अभिनेत्री ने स्टोरीज पर कैप्शन देते हुए लिखा, ''मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूंं।'' इससे पहले, हिना ने खुलासा किया था कि वह पांचवें कीमो इन्फ्यूजन से गुजर रही हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया है।

वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और एक लघु फिल्म 'स्मार्टफोन' का भी हिस्सा रही हैं। हिना ने 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद ', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई' जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक 'हल्की हल्की सी' में अभिनय किया है। हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू किया था। उनकी अगली फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पाइपलाइन में है। 

यह भी पढ़ें… अनुपम खेर की मां दुलारी ने बनाया दम आलू और पालक पनीर

Updated 19:01 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.