Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:51 IST, September 1st 2024

पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शयेर की बेबी शॉवर फोटोज

अभिनेत्री दृष्टि धामी जल्‍द ही मां बनने वाली हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्‍वीरें शेयर की।

दृष्टि धामी बेबी शॉवर फोटोज | Image: instagram

Drishti Dhami Baby Shower: अभिनेत्री दृष्टि धामी जल्‍द ही मां बनने वाली हैं। उन्‍होंंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्‍वीरें शेयर की। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स वाली दृष्टि ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की कुछ खुशनुमा तस्‍वीरें शेयर की। फोटोज में जल्द ही मां बनने वाली दृष्टि ने नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा है। चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो को साफ देखा जा सकता है। साथ ही अपने आउटफिट को व्हाइट फ्लैट्स के साथ कंप्लीट किया है।

बेबी शावर कार्यक्रम का थीम कलर गुलाबी और नीला था। इसमें एक केक भी देखा जा सकता है। अभिनेता नकुल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जल्द ही माता-पिता बनने वाले कपल के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी पत्‍नी जानकी पारेख भी नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री सुनैना फौजदार ने स्टोरीज सेक्शन में दृष्टि के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बचपन के दोस्तों से लेकर आपको एक हॉट मम्मा बनते हुए देखने तक..'मदर्सग्लो'। वर्तमान में सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ रही सुनैना ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है। दृष्टि और बिजनेसमैन नीरज 21 फरवरी, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो 'सईयां दिल में आना रे', 'हमको आज कल है', 'तेरी मेरी नजर की डोरी' और 'नचले सोनियो तू' से की थी।

उन्होंने 2007 में 'दिल मिल गए' से टीवी डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने डॉ. मुस्कान चड्ढा का किरदार निभाया था। 2008 में उन्होंने एकता कपूर के रियलिटी शो 'कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट' में हिस्सा लिया था।

2010 में वह 'गीत- हुई सबसे पराई' में गुरमीत चौधरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं। वह टीवी शो 'मधुबाला-एक इश्क एक जुनून', 'झलक दिखला जा 7', 'एक था राजा एक थी रानी', 'परदेस में है मेरा दिल', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' का हिस्सा रही हैं। दृष्टि को पिछली बार 2023 की वेब सीरीज 'दुरंगा' में देखा गया था। उन्होंने गुलशन देवैया-स्टारर शो में इरा जयकर पटेल का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें… शिवमणि के लाइव शो की एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने शेयर की झलक

अपडेटेड 17:51 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: