Published 21:55 IST, November 21st 2024

सामंथा ने शेयर की ‘इफ’, बोलीं- 'मुझे हमेशा गाइड करती आई है यह कविता'

साउथ के साथ बॉलीवुड में कमाल की एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में लेखक रुडयार्ड किपलिंग की लोकप्रिय कविता ‘इफ’ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने कहा कि यह कविता "हमेशा मुझे गाइड करती आई है”।

Follow: Google News Icon
  • share
सामंथा रुथ प्रभु | Image: instagram
Advertisement

साउथ के साथ बॉलीवुड में कमाल की एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में लेखक रुडयार्ड किपलिंग की लोकप्रिय कविता ‘इफ’ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेत्री ने कहा कि यह कविता "हमेशा मुझे गाइड करती आई है”।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "यह कविता हमेशा मुझे गाइड करती आई है और मैं इसे आज आपके साथ शेयर करना चाहती थी।

Advertisement

शेयर की गई कविता के अंश इस तरह से हैं :

“जब सब अपना आपा खो रहे हों और इसके लिए तुम्हें दोष दे रहे हो, यदि तुम तब भी उसे बरकरार रख सकते हो;जब सब तुम पर शक कर रहे हों, तब उनके शक का बुरा न मानते हुए यदि तुम खुद पर यकीन कर सकते हो; यदि तुम बिना थके इंतजार कर सकते हो, झूठ का सामना करने पर झूठ बोलने से बच सकते हो और तुमसे घृणा किए जाने के बाद भी किसी से घृणा नहीं करते हो; फिर भी न ज्यादा सुंदर दिखने की चाह हो, न ज्यादा बुद्धिमानों की तरह बात करने की...।"

Advertisement

बता दें कि सामंथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर लाइफ इवेंट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। यह पोस्ट ‘सिटाडेल’ अभिनेत्री ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारियों के बीच शेयर की है।

नागा और शोभिता 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी में करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे। अपने खास दिन के लिए धुलिपाला ने कांजीवरम सिल्क साड़ी का चुनाव किया है। वहीं, नागा चैतन्या भी शादी में धोती और कुर्ता पहनेंगे। दोनों की हाल ही में सगाई हुई है।

Advertisement

इस बीच सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अभिनेता वरुण धवन हैं।

ये भी पढ़ेंः 'पटियाला पेग' गाते हुए स्टेज पर बुरी तरह गिरे Diljit Dosanjh, फिर किसे ठहराया जिम्मेदार? VIDEO

Advertisement

21:55 IST, November 21st 2024