Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:39 IST, September 29th 2024

'गेम चेंजर' में राम चरण की होगी धमाकेदार एंट्री, 1000 डांसरों के साथ लोक नृत्यों पर करेंगे डांस

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' में एंट्री को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा। फिल्म में उनकी एंट्री 'रा माचा माचा' गाने से होगी। इसमें 1,000 डांसर दिखाई देंगे।

गेम चेंजर में राम चरण | Image: instagram

साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' में एंट्री को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा। फिल्म में उनकी एंट्री 'रा माचा माचा' गाने से होगी। इसमें 1,000 डांसर दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस गाने में भारत के विभिन्न ‘लोक नृत्यों’ को शामिल किया गया है।

दरअसल, 'रा माचा माचा' गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में न केवल भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई देगी। साथ ही इसमें भारत के अलग-अलग ‘लोक नृत्यों’ पर डांसर थिरकते हुए दिखाई देंगे।

इस गाने में आदिलाबाद का गुसाडी नृत्य, पश्चिम बंगाल का चाऊ नृत्य, उड़ीसा का घुमरा नृत्य, कर्नाटक का कुनिथा नृत्य समेत कई अन्य लोक नृत्‍य को बेहद खूबसूरत तरीके से पेश किया जाएगा। इस गाने को नकाश अजीज ने आवाज दी है। उन्होंने इस ट्रैक को तेलुगु, तमिल और हिंदी में गाया है, जबकि इसके बोल अनंथा श्रीराम ने लिखे हैं।

निर्देशक ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, "एक पूरे सीक्वेंस को एक्टर राम चरण ने एक ही शॉट में पूरा किया है। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है, इसमें कई राज्यों और संस्कृतियों का मिश्रण भी दिखाई देगा। यह गाना राम चरण के प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।"

थमन एस कहते हैं, "ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया, हमारा विचार था सब कुछ रिकॉर्ड करना और सभी संस्कृतियों को लाना और फिर इसे हाल के समय के सबसे अच्छे गानों में से एक बनाना था। इसे हासिल करने का तरीका 1000 डांसरों के साथ काम करना और उन्हें राम चरण के साथ प्लेटफार्म देना था।"

'गेम चेंजर' का निर्देशन एस शंकर ने किया है। इस फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये है। राम चरण इस फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। प्रोडक्शन एक्सीलेंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ेंः केवल धरम-अमिताभ के सीन्स शूट करने सेट पर आते थे डायरेक्टर, मैं बेकार… Sholay के एक्टर का बड़ा खुलासा

अपडेटेड 20:39 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: